Home Business थर्मोप्लास्टिक रोड मार्किंग की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम

थर्मोप्लास्टिक रोड मार्किंग की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम

21684
0

 

थर्मोप्लास्टिक रोड मार्किंग की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम

केपी  थर्मोप्लास्टिक  नागपुर
केपी थर्मोप्लास्टिक, के पी इंटरप्राइजेज  केपी कंस्ट्रक्शन नागपुर के डायरेक्टर  श्री सुभाष खंडारे इन्होंने रोड मार्किंग की शुरूआत एक मशीन ऑपरेटर के तौर पर की थी उनके पिछले 12 साल के थर्मोप्लास्टिक के अनुभव का उपयोग करके उन्होंने अपने  केपी थर्मोप्लास्टिक ग्रुप ऑफ कंपनीज नागपुर को शुरू किया  और पिछले बहुत से कम समय में उन्होंने केपी थर्मोप्लास्टिक को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचा दिया WhatsApp Image 2017-07-09 at 8.08.30 PM(1)WhatsApp Image 2017-07-09 at 8.08.29 PM  केपी थर्मोप्लास्टिक कंपनी ने पिछले कई सालों में नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे नगर परिषद के रास्ते और महानगर पालिका नगर पालिका के रास्तों पर रोड मार्किंग का काम किया है श्री सुभाष खंडारे का कहना है की रोड मार्किंग बहुत से लोग करते हैं लेकिन केपी थर्मोप्लास्टिक मारकर क्वालिटी के ऊपर ज्यादा ध्यान देता है उनके द्वारा की गई रोड मार्किंग के काम की क्वालिटी को अधिकारिक तौर पर बखाना गया है श्री सुभाष खंडारे ने यह भी कहा की केपी थर्मोप्लास्टिक कुछ ही समय में थर्मोप्लास्टिक का निर्माण करेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here